गांधीनगर(GANDHINAGAR )मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में 24 नए मंत्रियों ने शपथ ली है.राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सभी मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई है.10 मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा मिला है. 14 को राज्य मंत्री का दर्जा मिला है.नए मंत्री मंडल में कोई भी पुराने मंत्री शामिल नहीं हैं.पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी छुट्टी दे दिया गया है.नए मंत्रिमंडल में सभी समुदाय का ख्याल रखा गया है.गुजरात विधानसभा स्पीकर राजेंद्र द्विवेदी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर मंत्री पद की शपथ ली है. तीन महिलाओं को भी मंत्री पद के शपथ दिलाई गयी है.
15 महीने बाद होने वाला है गुजरात में विधान सभा चुनाव
गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.उसके बाद ही गुजरात मंत्रिमंडल में फ़ेरबदल की कवायद शुरू हो गयी थी.विजय रुपाणी के बाद सिर्फ एक बार के जीते हुए विधायक को मुख्यमंत्री बनाया गया है.भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में सभी नए चेहरे को शामिल किया गया है.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की रणनीति का यह एक नमूना है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments