पटना (PATNA)-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी.जिसमें 21 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.इसमें बिहार कैबिनेट ने मद्य निषेध नियमावली-2021 की स्वीकृति दी है.वहीँ बिहार में वर्ष 2022 के लिए सरकारी कार्यालयों में अवकाश की स्वीकृति दी गयी है। बैठक में सब-जज संगीता रानी को अनिवार्य सेवानिवृत्त दी गयी है।साथ ही बिहार कारा एक्स रे टेक्नीशियन नियमावली-2021 को भी स्वीकृति दी गयी है.
लाभुक योजनाओं की राशि पाने के लिए पूर्व से ही 75 फीसदी कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसपर मुहर लगी है.शिक्षा विभाग इसे इस साल के लिए भी लागू कर देगा.गौरतलब हो कि साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत शिक्षा विभाग की अन्य लाभुक योजनाओं की राशि पाने के लिए पूर्व से ही 75 फीसदी कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता लागू है.पिछले साल कोरोनाकाल में स्कूलों के बंद रहने के कारण इस अनिवार्यता को सरकार ने शिथिल किया था.अब लगातार दूसरे साल भी इसमें ढील दी गई है.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments