पटना (PATNA )किसान बिल के विरोध में पटना के चौक चौराहों पर सभी भाजपा विरोधी नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.राजद नेता जगदानंद सिंह भी पटना के चौराहा पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.पूरे भारत में चक्का जाम किया गया है.सड़कों पर टायर जलाकर भी प्रदर्शन जारी है.आने जाने वाले यात्री बसों को भी आंदोलनकारियों द्वारा बस को रोका जा रहा है.हालांकि मौके पर प्रशासन भी मौजूद है.पटना से अन्य जिला में जाने वाली सड़को पर जाम की स्थिति बानी हुई है. 

अन्नदाता के सपोर्ट में छात्र नेता भी उतरे सड़कों पर 

विभिन्न छात्र संगठन भी सड़कों पर उतर आये हैं.सोमवार सुबह से ही भाजपा विरोधी पार्टियों के द्वारा प्रदर्शन जारी है.पटना विश्व विद्यालय छात्र संघ भी किसानों के  समर्थन में उग्र आंदोलन कर रहे हैं.आंदोलनकारियों का स्पष्ट कहना है की किसानों के साथ नाइंसाफी  बर्दाश्त नहीं की जाएगी .मोदी विरोधी नारे भी लगाए जा रहे है. 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )