मोतिहारी (MOTIHAARI )बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला जारी है.अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है.ताजा मामला मोतिहारी जिला मुख्यालय का है.सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सरकारी कर्मी को गोली मार दी. घायल कर्मी को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना आज सुबह  की है जब वह घर से सिवान ड्यूटी के लिए जा रहा था. . जबकि वह मोतिहारी के सिसवा अजगरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

डीटीओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर पद पर कार्यरत है.   

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है.इस दौरान मोतिहारी जिले के कोटवा थाना के NH -28 स्थित बेलवा माधो पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दिया गया है. सुचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को अस्पताल पहुंचाई है.जानकारी के अनुसार डीटीओ कार्यालय कर्मी की लूट के दौरान गोली मारी गयी है.भर्ती अस्पताल में भर्ती शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है.डीटीओ कार्यालय कर्मी युवक सिवास डीटीओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं.   

अज्ञात अपराधियों द्वारा दिया गया घटना को अंजाम 

पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.घटना की सूचना परिवार वालों को मिलते ही कोहराम का माहौल बन गया है.मोतिहारी से परिजन निजी अस्पताल पहुंचकर हाल चाल ले रहे हैं.हालांकि जानकारी के मुताबित डीटीओ कर्मी का किसी से भी पूर्व में कोई विवाद का मामला नहीं है. 
परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह ही डीटीओ कार्यालय कर्मी मोतिहारी से सिवान ड्यूटी के लिए जा रहा था.अज्ञात अपराधियों के द्वारा इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. 


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )