रांची(RANCHI): जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने काँग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है, हालांकि इस बात का औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है. कन्हैया कुमार के काँग्रेस में शामिल होने की खबर खुद काँग्रेस पार्टी ने ही अपने दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा कर दी है. काँग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में साफ-साफ लिखा हुआ है कि “कन्हैया कुमार का काँग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत है.” पहले से ही खबर थी कि कन्हैया 28 सितंबर को काँग्रेस में शामिल हो सकते हैं, जिसके बाद काँग्रेस दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर ने सारा हाल बयां कर दिया. हालांकि, काँग्रेस पार्टी ने आज शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया है जिसमें उनके द्वारा कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.
2019 में लड़ चुके है लोकसभा चुनाव
कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने ये चुनाव बेगूसराय सीट से लड़ा था, जहां उन्हें बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह से हार का सामना करना पड़ा था. उनकी पार्टी सीपीआई के अंदर उनपर कई बार अनुशासन हीनता के आरोप लगते रहें, हैं. जिसके बाद उन्होंने सीपीआई छोड़ दिया था. जिसके बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थी की वो काँग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
Recent Comments