पटना ( PATNA) -  बिहार के योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र यादव के  बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. विशेष राज्य दर्जा की मांग पर जदयू जहां नरम पड़ गई है, वहीं राजद और हम मुखर होने लगे हैं. जदयू के मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य दर्जा की मांग अब जनता दल यूनाइटेड नहीं करेगी. जिसके जबाब में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि माननीय मंत्री विजेंद्र यादव जी ने स्पष्ट कर दिया कि जनता दल यूनाइटेड बिहार के विशेष राज्य की मांग   नहीं करेगी. इसका मतलब स्पष्ट है कि जनता दल यूनाइटेड सत्ता के लिए बीजेपी के साथ रहेगी लेकिन बिहार के हित की बात नहीं करेगी. फिर किस काम के डबल इंजन की सरकार. जब पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिला सकते, जब विशेष पैकेज नहीं दिला सकते, विशेष राज्य के दर्जे पर बात नहीं कर सकते. जातीय जनगणना के मामले पर केंद्र सरकार बात नहीं मान रही है. तो फिर आखिर डबल इंजन की सरकार किस काम की. बीजेपी का साथ छोड़िये. जब आप बिहार के जनता के हित की बात नहीं कर सकते तो क्या आप सिर्फ सत्ता की मलाई खाने के लिए साथ में है.  विशेष राज्य के दर्जा मामले पर HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान का बयान आया है, रिजवान ने साफ कहा कि विशेष राज्य मामले पर जिन्हें पीछे हटना है हट जाएं, लेकिन HAM इसको लेकर संघर्ष जारी रखेंगें, हम प्रवक्ता ने 
मुख्यमंत्री से अनुरोध करते कहा कि वे इस मामले पर एक शिष्टमंडल बनाएं और प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति से मिलें, यह सदन से पारित मुद्दा है,हम कैसे हार मान लें.