बेंगलुरु  (BANGALORE )राजधानी के ही श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान में 60 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं.स्थानीय उपायुक्त ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है, कि श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान के एक छात्र को रविवार की शाम उल्टी और दस्त की शिकायत थी. इसके बाद में ही प्रशाशन अलर्ट मोड में आ गयी थी. सभी छात्रों की स्क्रीनिंग करने के बाद 60 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.जिसमें सिर्फ दो छात्रों में ही लक्षण पाए गए.जिस छात्र को तेज बुखार था, उसे लेडी कर्जन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक छात्र को होम क्वारेंटीन रखा गया है. 58 छात्र को छात्रावास में ही रखा गया है.  

स्कूल को 20 अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय 

श्री चैतन्य एक बोर्डिंग स्कूल है.सभी छात्र पिछले महीने ही छात्रवास में आये थे.सभी छात्र जब वापस आये थे तो किसी में भी संक्रमण का लक्षण नहीं पाया गया था. कुल 480 छात्र आवासीय स्कूल में रहकर पढ़ाई करते हैं.स्थानीय प्रशासन की टीम ने सभी की सैंपलिंग कर ली है.स्कूल को 20 अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. संक्रमित पाए गए 60  छात्रों में से 14 छात्र तमिलनाडु के हैं.अन्य सभी छत्र राज्य के अलग अलग हिस्सों से हैं.7वें दिन फिर से संक्रमित छात्रों की सैंपलिंग की जाएगी.राज्य में मंगलवार को 629 कुल संक्रमित पाए गए हैं. जिसमे 17 संक्रमित मरीजों की जान भी चली गयी है.    


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो