चंडीगढ ( CHANDIGARH) - पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह  के बीच मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं के बीच  मुलाकात गृह मंत्री के दिल्ली आवास पर हुई है.  जिसके बाद से ही खबरें आ रही है कि अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, किसी भी ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दोनों ही नेताओं के बीच यह मुलाकात 45 मिनट तक चली. बता दें कि पंजाब काँग्रेस में अनबन के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकले लग रही हैं.