पटना (PATNA ) बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.पत्र के माध्यम से बिहार के कई जिलों में बाढ़ और सुखाड़ की विभीषिका के कारण  होने वाले नुकसान को लेकर नदी जोड़ने वाली योजना पर सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल बनाकर प्रधानमंत्री से मिलने का प्रस्ताव दिया है. लेकिन पत्र  नहीं मिलने के सीएम नीतीश के बयान पर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भी चिठ्ठी पाने का पावती पत्र को  साझा  किया है.

व्यवस्था को सुधारने की जरुरत है.

प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लगता है कि मुख्यमंत्री जी ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय ही थक चूका है.उन्होंने कहा है कि विरोधी दल के पत्र को भी CM तक नहीं भेजते हैं.तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए,कहा है कि सीएम को अपनी व्यवस्था को सुधारने की जरुरत है. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर आगे लिखते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने अनजान ,भ्रमित,और अंधकार में कैसे रह सकते हैं. तेजस्वी ने जन सरोकार से जुड़े अति महत्वपूर्ण लेटर के बारे में सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि उन्हें पत्र मिला ही नहीं है. 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )