नई दिल्ली (NEW DELHI )पंजाब में इन दिनों सियासी हलचल तेज है.राजनीतिक गलियारों में इन दिनों मिलना जुलना आम बात हो गया है.गुरुवार को अमरिंदर सिंह की मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से हुई है.इस मुलाकात को कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीते बुधवार की शाम को कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से भी हुई थी.करीब एक घंटे तक दोनों की बात हुई थी.पंजाब और दिल्ली के कनेक्शन इन दिनों बढे हुए है.
पंजाब के हालात और राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर बातचीत
गुरुवार की सुबह अजीत डोभाल से मिलने के बाद कैप्टन गृह मंत्री से मिलने चले गए . कैप्टन की गृह मंत्री से मुलाकात के बाद डोभाल का गृह मंत्री से मिलना पंजाब के हालात और राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले से जोड़कर देखा जा रहा है.गृह मंत्री से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर जानकारी साझा की थी कि उन्होंने अमित शाह से कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर बात की है.कृषि कानूनों को निरस्त करने और MSP की गारंटी देकर इस संकट को ख़त्म करने का अनुरोध किया है.अमरिंदर सिंह लगातार नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान से कनेक्शन को पंजाब और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments