चंडीगढ ( CHANDIGARH) - पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने काँग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है. लेकिन भाजपा में भी शामिल नहीं होंगे. कल केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने के बाद अमरिंदर सिंह आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलें . इस मुलाकात के बाद ही उन्होंने कॉंग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. हालांकि, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि “मैं काँग्रेस छोड़ रहा हूँ, लेकिन बीजेपी में नहीं जा रहा.”
नवजोत सिंह सिद्धू से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी
दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के बीच मुलाकात होने की खबर है. बता दें की सिद्धू ने नाराज होकर पंजाब काँग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से ही पंजाब की राजनीति का माहौल बिगड़ा हुआ है. सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब की मंत्री रज़िया सुलताना ने भी इस्तीफा दे दिया था. जल्द ही दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होगी.
Recent Comments