औरंगाबाद (AURANGABAD ) में बुधवार की शाम को श्राद्ध में शामिल होने आये लोगों पर तीन मंजिला मकान की 5  इंच की  रेलिंग टूट कर गिरने से तीन व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी है. सभी बैठकर खाना श्राद्ध का खाना खा ही रहे थे,कि ऊपर से छत पर लगाए गए पंडाल का बांस तेज आंधी तूफान में रेलिंग समेत टूटकर नीचे गिरने से यह हादसा हुआ है.जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों की घायल होने की भी सूचना है.देर शाम को आंधी तूफ़ान आने से यह घटना घटित हुआ है.इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. 

परिजनों को सौंपा गया शव 

सभी घायलों को रफीगंज सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था.वहीं विश्वनाथ प्रसाद,राजकुमार यादव और राहुल की मौत इलाज के दौरान हो गयी है.अन्य घायलों का इलाज कराया जा रहा है.मौके पर रफीगंज थाना प्रभारी ने सभी मृतकों के शव को औरंगाबाद पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया था.पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव को सौप दिया गया है.परिजनों का हाल रो रो कर बेहाल हो चूका है.धुनिया मोहल्ला के ही निवासी रमेश प्रसाद जो  मोहल्ला में ही किराना की दुकान चलाते थे. उनकी मौत विगत 11 दिन पूर्व हो गयी थी.बुधवार को सभी लोग श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आये थे सभी एक दूसरे से मिल रहे थे,उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो जाने से मातम  में माहौल तब्दील हो गया.


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )