दिल्ली (DELHI )- आगामी महीनों में पर्व त्योहारों का सीजन है.महामारी कोरोना संक्रमण का दौर ख़त्म तो नहीं हुआ, पर कम जरूर हो गया है.संक्रमण का रेट भी अब एक प्रतिशत से कम हो गया है.दिल्ली में पर्व त्योहारों को लेकर सरकार  ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है.सरकारी गाइडलाइन में पाबंदियों के साथ छूटें भी दी गयी है.दिल्ली सरकार ने स्पष्ट कहा कि छठ पूजा किसी भी पब्लिक प्लेस ,सार्वजनिक मैदान,नदियों के किनारे,मंदिर आदि जगहों पर नहीं मनाया जा सकता है.

बिहार,झारखण्ड और उत्तरप्रदेश के लोगों के द्वारा मनाया जाता है महापर्व छठ 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने भी नोटिस जारी किया है.कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है.सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि छठ पूजा को घर पर ही मनायें.छठ पूजा बिहार,झारखण्ड और उत्तरप्रदेश के लोगों के द्वारा माने जाने वाला महापर्व है.चार दिनों तक मनाया जाने वाला इस पर्व  में भगवान सूर्य की आराधना की जाती है.इस पर्व की महत्व यह है कि उगते सूर्य के साथ- साथ अस्त होते,हुए सूर्य भगवन को भी अर्ध्य दिया जाता है.

रामलीला आयोजन में नहीं लगेंगे मेले और ठेले 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने दिल्ली में रामलीला आयोजन का संशय को भी समाप्त कर दिया है.सरकार ने रामलीला आयोजन के लिए शर्ते रखी है.मेला,फ़ूड स्टाल और झूलों की मंजूरी नहीं दी गयी है.कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारें अलर्ट मोड में हैं.इसलिए सरकार इस तरह के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा राखी है. बता दें, की कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर होली के बाद ही रफ़्तार पकड़ा था. उस विभीषिका को याद करते हुए  सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है.

 रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )