पटना (PATNA) :  बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शुरू हो गई है. शुक्रवार को सुबह  से ही 676  पंचायतों का  काउंटिंग जारी है. पंचायत चुनाव के पटना के पालीगंज के आईटीआई केंद्र में सुबह 8 बजे से ही मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों से आये बॉक्स और EVM  का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है. प्रशासन के द्वारा मतगणना को लेकर आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर  प्रशासन अलर्ट मोड में है. बता दें कि दो पदों के लिए बैलेट पेपर और 4 पदों के लिए EVM से  चुनाव कराये गए हैं. EVM  का रिजल्ट समय में ही काउंट हो जायेगा, पर बैलेट पेपर की गिनती में समय लगेगा.  

आने-जाने वालों पर कड़ी नजर

मतगणना केंद्र के बाहर 3 स्तर पर सुरक्षा बढ़ाई गयी है. दंडाधिकारी ,पुलिस पदाघिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में डटे हुए हैं. मतगणना के लिए सभी व्यवस्था किये गए हैं. लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त अफसरों को पहले ही आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. 
मतगणना केंद्र के बाहर भीड़-भाड़ पूरी तरह से निषेध है. लाउडस्पीकर पर भी रोक लगायी गयी है. मतगणना  परिसर में अभिकर्ताओं को फ़ोन रखने की अनुमति नहीं है. तलाशी के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा. अनावश्यक लोगों के अंदर प्रवेश पर निगरानी भी रखी गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर इमरजेंसी हालत से निपटने के लिए जिला नियंत्रणकक्ष बनाया गया है. 


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )