नई दिल्ली (NEW DELHI ) देश के केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू शुक्रवार को अपने डांस के कारण सुर्खियां बटाेर रहे हैं. जहां यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं पीएम मोदी ने भी इसे साझा कर इस पर टिप्पणी की है. बता दें कि वीडियो में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू पारम्परिक नृत्य करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मंत्री अरुणाचल प्रदेश के सुंदर काजलंग गांव में ग्रामीणों के साथ नृत्य कर रहे हैं.
अरुणाचल प्रदेश का पारम्परिक नृत्य है सजोलंग. इस पारम्परिक वीडियो में मंत्री को नृत्य करते देख पीएम मोदी ने इस वीडियो को शेयर किया है. इसकी सराहना करते हुए लिखा है कि हमारे कानून मंत्री किरण रिजिजू भी एक अच्छे डांसर हैं. अरुणाचल प्रदेश की जीवंत और गौरवशाली संस्कृति को देखकर अच्छा लगा.
लोक नृत्य-गीत अरुणाचल प्रदेश की पहचान
किरण रिजिजू ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि हम विवेकानंद विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए अरुणाचल प्रदेश के काजलंग गांव गए थे। इस गांव में जब भी कोई मेहमान आता है तो यह सजलंग नृत्य के जरिए लोगों का स्वागत किया जाता है. लोक गीत और नृत्य अरुणाचल प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments