सीतामढ़ी (SITAMARHI ) : पर्व-उपवास में फल-फूल के साथ कई सामग्रियों की दरकार होती है. आमतौर पर ठेकुआ-पेड़किया-मिठाइयों के बीच इस मौके पर घर के बच्चे भी चॉकलेट, बिस्किट या पिज्जा-पास्ता भूले रहते हैं. पर बिहार के सीतामढ़ी में गुरुवार को जितिया पर्व के पारण के दिन फल-मिठाई और ठेकुआ की जगह पारले जी बिस्किट की मांग जोर पकड़े रही. आलम यह रहा कि  दुकानों पर पारले -जी बिस्कुट आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया.

यह फैली अफवाह

दरअसल ग्रामीण इलाके में अफवाह यह फैली कि घर में जितने भी बेटे हैं, उन्हें पारले जी खाना होगा. नहीं खाने से उनके साथ अनहोनी की आशंका है. जानकारी के मुताबिक पूरे जिले में यह अफवाह फैलते ही दुकानों पर लोगों का भीड़ लगनी  शुरू हो गई. सभी लोग आनन फानन में बिस्कुट खरीदना शुरू कर दिए. दुकानों पर पारले -जी बिस्कुट आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक बैरगनिया,  ढंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई प्रखंडों में यह अफवाह फ़ैल चुकी है. अफवाह के कारण इलाके में हड़कंप मच गई थी. हालांकि अभी तक यह नहीं  पता चल पाया है कि अफवाह कब और कहां से फैली. इस अफवाह के बाद पारले जी कम्पनी को काफी मुनाफा हुआ है. बाजार में पड़ा हुआ स्टॉक एक ही दिन में समाप्त हो गया. इस सम्बन्ध में कम्पनी का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया ,लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. 
 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )