पटना (PATNA ) : मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने महात्मा गाँधी की 152 जयंती के अवसर पर गाँधी मैदान में माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है.
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि बापू के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करना है. बापू के बताये हुए मार्गों पर चलते हुए देश को तेजी से आगे बढ़ाने में मजबूती मिलेगी .
देश के दूसरे प्रधानमंत्री को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी है. राज्यपाल फागु चौहान ने भी लाल बहादुर शास्त्री को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए माल्यार्पण किया है. मौके पर डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने भी प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन के साथ श्रद्धांजलि दी है. मौके पर मंत्री नितिन नवीन समेत कई और मंत्री मौजूद थे
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments