हिन्दू राष्ट्र की मांग पूरी नहीं होने के विरोध में परमहंस आचार्य महाराज ने अयोध्या की सरयू नदी में जल समाधि लेने का ऐलान किया है. आचार्य महाराज ने इसी हफ्ते सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर भारत को एक हिंदुराष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो 2 अक्टूबर को वह सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील किया था कि भारत में रह रहे सभी मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों की नागरिकता खत्म करें.
पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
इस ऐलान के बाद से ही जल समाधि की तैयारी अयोध्या में शुरू हो गई. इस मामले में जानकारी देते हुए अयोध्या के सीओ राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि परमहंस आचार्य महाराज को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है और उन्हें किसी भी कारण से घर से निकलने की अनुमति नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी लगातार उनसे बातचीत कर रहे हैं ताकि वो अपना फैसला बदल लें और वे अपनी मांगों का ज्ञापन उच्चाधिकारियों को सौंपे.
हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले परमहंस आचार्य महाराज लेंगे जल समाधि, पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

Recent Comments