मुंबई(MUMBAI): मुंबई और बॉलीवुड का नाम ड्रग्स केस से ना जुड़े ऐसा कभी हो सकता है! बॉलीवुड एक बार फिर से ड्रग्स केस में फंसता नजर आ रहा है. इस बार गाज शाहरुख ख़ान के घर गिरा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर छापेमारी कर एक बड़े ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया. इस ड्रग्स पार्टी में शामिल होने वालों में बॉलीवुड के किंग ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान का भी नाम शामिल है. एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही है.

आर्यन ख़ान को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था

आर्यन ख़ान के अलावा पार्टी में और भी बड़े-बड़े सुपरस्टार और बिजनेसमैन के बच्चों के शामिल होने की खबर है. बता दें मुंबई में बीते दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पहली बार समुन्द्र में किसी क्रूज पर छापेमारी की. इस छापेमारी में कोकीन, मेफेड्रोन और चरस जैसे प्रतिबंधित ड्रग्स को बरामद किया गया है. हालांकि, आर्यन ख़ान ने ड्रग्स लेने या इसके किसी भी मामले में शामिल होने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस पार्टी में एक गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए कोई पैसे भी नहीं मिले. एनसीबी अभी आर्यन ख़ान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.  अभी आर्यन ख़ान को गिरफ्तार नहीं किया गया है. एनसीबी ने आर्यन का मोबाईल जब्त कर लिया है और ड्रग्स केस से जुड़े उनके चैट्स और मैसेज को खंगाल रही है.

एनसीबी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया

आर्यन ख़ान के अलावा इस पार्टी में शामिल उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका,  इस्मित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा आदि सभी को हिरासत में लेकर एनसीबी पूछताछ कर रही है. इन सभी के मोबाईल को भी जब्त कर लिया गया है. ड्रग्स पार्टी वाले इस क्रूज पर एनसीबी ने फिल्मी स्टाइल में छापेमारी कर बीच समुन्द्र से चलती हुई पार्टी से ड्रग्स बरामद किया है. इस क्रूज पर 600 के करीब हाईप्रोफाइल लोगों के सवार होने की खबर है. इस पार्टी को ऑर्गनाइज़ फैशन टीवी इंडिया के मैनिजिंग डायरेक्टर काशीफ ख़ान ने किया थ. एनसीबी इस पार्टी से जुड़े सभी ऑर्गनाइज़र से भी पूछताछ कर रही है. इस पूरे मामले में एनसीबी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे महिलाएं भी शामिल है.