पटना (PATNA)राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप लगातार मीडिया के सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. हमेशा विवादित बयानों देने के लिए चर्चा में रहते है. इन दिनों राजद सुप्रीमो की तबियत नासाज होने से दिल्ली में ही स्वास्थ लाभ ले रहे हैं.जब से लालू यादव जेल से निकले हैं उन्होंने बिहार का एक भी दौरा नहीं किया है.बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ ही वो दिल्ली रह रहे हैं.बड़े बेटे तेजप्रताप ने आरोप लगते हुए कहा है कि पिताजी को बंधक बना लिया गया है.पिताजी को पटना नहीं आने दिया जा रहा है.सभी बातें तेजप्रताप ने शनिवार को पटना में आयोजित छात्र जनशक्ति परिषद् के प्रशिक्षण में कही है.साथ ही तेजप्रताप ने कहा है कि राजद में फ़िलहाल जो इनदिनों गतिविधियां चल रही है,उससे संगठन को मजबूती नहीं,बल्कि पार्टी में दरार जरूर हो सकता है. इनदिनों पिताजी अस्वस्थ चल रहे हैं.उनपर किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं बनाना चाहते हैं.
चार पांच लोग पार्टी में अध्यक्ष बनने का देख रहे हैं सपना
कुछ लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.पार्टी में ऐसे कई लोग हैं, उनलोगों को सभी जानते हैं.किसी का नाम लेने का भी जरुरत नहीं है. पिताजी को जेल से निकले हुए करीब एक वर्ष होने जाए रहा है,पिताजी को दिल्ली में ही रोककर रखा गया है.हमने पिता जी से बात भी की थी कि पटना चलिए हम आपके साथ रहेंगे,संगठन में आप रहते थे दरबार खुला रहता था.आउट हाउस में जनता से मिलते थे,वो चार पांच लोगों ने आपको जनता से ही दूर कर दिया है.पिताजी को दिल्ली में ही बंधक बना लिया गया है.उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है.इन सभी बातों का इशारा यही है कि कहीं तेजप्रताप अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई पर तो आरोप नहीं लगा रहे हैं.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments