कोलकाता (KOLKATA ) पश्चिम बंगाल में उपचुनाव का मतगणना जारी है.सुबह से ही काउंटिंग की प्रक्रिया में  चुनाव आयोग जुट चुकी है. अभी तक भवानीपुर सीट से 19   राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक की  काउंटिंग में TMC प्रमुख और प0 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारी  बढ़त  बनाई हुई हैं.है.TMC  की तीनों ही सीटों पर लीड बनी हुई है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को BJP उमीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 52,017 मतों से आगे चल रही है.

 परिणाम आने के बाद किसी भी तरह का हिंसा नहीं हो 

फाइनल नतीजा के लिए अभी इन्तजार करना होगा.चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर बंगाल सरकर को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है, चुनाव परिणाम के बाद किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाना है.जुलुस पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया है.कोरोना संक्रमण के फैलाव  को रोकने के लिए इस तरह का निर्णय लिया गया है.साथ ही स्पष्ट तौर पर चुनाव आयोग ने ममता सरकार को नजर बनाये रखने के लिए कहा है कि परिणाम के बाद किसी भी तरह का कोई हिंसा न हो. 

सीएम की कुर्सी रहेगी बरकरार

अगर TMC प्रमुख इस सीट से हारती है, तो उन्हें मुख्यमंत्री पद को छोड़ना पड़ जाता.लेकिन अभी तक ममता रेस में बढ़त बनायीं हुई हैं.खुद ममता भवानीपुर से मैदान में जंग को लड़ रही है.भवानीपुर समेत 3  विधानसभा में TMC  और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है.मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के साथ काउंटिंग जारी है. अर्धसैनिक बालों की 24 कंपनियां तैनात है. पिछले 30  सितम्बर को उपचुनाव संपन्न करवाया गया था.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )