दिल्ली (DELHI )महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव इन दिनों जरूर कम हैं पर संभावित तीसरी लहर का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ने की संभावनाएं तेज हो गयी हैं.
अगले 8 हफ्ते बेहद ही महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है.कई राज्यों में उप चुनाव,पर्व त्योहारों को देखते हुए यह 8 हफ्ता बेहद ही संवेदनशील है.स्वास्थ विभाग और सरकार को ICMR ने अलर्ट जारी किया है. ICMR ने झारखण्ड,पश्चिम बंगाल,मध्यप्रदेश,मिज़ोरम ,हिमाचल प्रदेश,गोवा,हरियाणा,और तमिलनाडु को अलर्ट किया है.इन राज्यों में पिछले कुछ समय में संक्रमण दर बढ़ा है.जिससे तीसरी लहर की संभावनाएं भी बढ़ गयी है.झारखण्ड में 14.3 प्रतिशत संक्रमण दर हो चूका है.
कार्यकर्ताओं को रैलियों में किया जायेगा कोरोना जाँच
स्वस्थ विभाग ICMR के द्वारा जारी किये गए अलर्ट के बाद स्वास्थ विभाग ने भी अब निर्णय लिया है चुनावी रैलियों में जो कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे उनकी अब कोरोना की सैंपल ली जाएगी,ताकि संक्रमण को रोका जा सकेगा.कोई संक्रमित पाया भी जाता है तो उसे त्वरित आइसोलेशन में डाल दिया जायेगा.पर्व त्यौहार के समय संक्रमण का फैलाव अधिक बढ़ जाता है.त्योहार सीजन में लोग एक जगह से दूसरे जगह यात्रा भी करते है.ऐसे समय में संक्रमण का चांस और भी बढ़ जाता है.कोरोना की दूसरी लहर का फैलाव भी होली के बाद ही तेजी पकड़ा था. इसलिए सभी को फ़िलहाल सावधानी के साथ जागरूक रहने की भी आवश्यकता है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments