लखनऊ ( LUCKNOW)  उतरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के हिंसक आदोंलन के बीच केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा 'मोनू' ने अपनी गाड़ी किसानों पर कार चढ़ा दी. हेलिपैड पर धरने से शुरू हुआ किसानों का प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है. दरअसल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और डिप्टी CM केशव मौर्य लखीमपुर पहुंचेवाले थे, जहां उनके हेलिकॉप्टर उतरने के लिए तिकोनिया में बनाए गए हेलिपैड को किसानों द्वारा कब्जे में ले लिया गया था. जब सड़क मार्ग से दोनों नेताओं का काफिला तिकोनिया चौराहे से गुजरने लगा तो वहाँ मौजूद किसान काले झंडे दिखाने के लिए दौड़ पड़े. 

3 किसानों की हुई मौत 

इससे नाराज काफिले में शामिल अजय मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा 'मोनू' ने अपनी गाड़ी किसानों पर चढ़ा दी. इसे देख किसान आग बबूला हो गए और अभिषेक की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा भी एक अन्य गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद से चारों ओर तोड़-फोड़ शुरू हो गई है. पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश पूरी कर रही है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. भारतीय किसान यूनियन का दावा है कि इस घटना में 3 किसानों की मौत हो गई है जबकि 8 किसान घायल हैं. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस और जिला प्रशासन दोनों मंत्रियों को उस इलाके से निकालने के कोशिश कर रही है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो चुके हैं.