दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ दाखिला प्रक्रिया, 6 अक्टूबर तक होगा एडमिशनदिल्ली (DELHI) : देश की चर्चित यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी ने कुछ दिन पहले ही फर्स्ट कटऑफ जारी किया था. इसी कटऑफ के आधार पर दाखिला की प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक चलेगी. यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों को कैंपस आने से मना किया गया है क्योंकि पूरे एडमिशन की प्रक्रिया पिछले साल के जैसे ही ऑनलाइन होगी. पहले कटऑफ के आधार पर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 8 कॉलेजों में 10 कोर्स के 70,000 सीटों पर एडमिशन होगा.
अप्लाई करने में जल्दबाजी ना करें छात्र
यूनिवर्सिटी के एडमिशन कमिटी के चेयरमैन प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने छात्रों को शुरुआती और अंतिम के क्षणों में एडमिशन के लिए अप्लाई करने से मना किया है ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार के ट्रैफिक या टेक्निकल परेशानी से ना जूझना पड़े. साथ ही उन्होंने सभी को एडमिशन कैन्सल करने से भी बचने की सलाह दी है क्योंकि इस बार का कटऑफ बहुत ज्यादा है तो आशंका कि एक बार कैन्सल करने के बाद दोबारा छात्रों को उनका पसंदीदा कॉलेज ना मिले.
Recent Comments