पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में बिहार के सभी जिलों से आए फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे. इसी दौरान एक महिला रोते हुए मुख्यमंत्री के सामने गुहार लगाने पहुंची. उस महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि चार साल पहले उसके पति की हत्या कर दी गई थी. जिसकी सुनवाई आज तक नहीं हुई है. उसने मुख्यमंत्री से आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की. महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि 24 जनवरी 2017 को उसके पट्टी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उसने थाना से लेकर अधिकारियों तक सभी के पास गुहार लगाई. लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई.
मुख्यमंत्री ने तुरंत लगाया डीजीपी को फोन
मुख्यमंत्री ने महिला की पूरी बात सुनी और सुनने के उन्होंने तुरंत डीजीपी को फोन लगा दिया और उस महिला के बारे में जानकारी देते हुए जल्द ही इस केस को हल करने का आदेश दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उस महिला को अधिकारियों के पास विस्तृत जानकारी देने को कहा.
Recent Comments