टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है. लेकिन इस बार लोगों में कनफ़्यूजन हो रहा है कि 22 अक्टूबर या 23 अक्टूबर किस दिन भाई दूज मनाया जायेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर को रात 8:16 पर प्रारंभ होगी और 23 अक्टूबर को रात 10:16 पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि में भाई दूज का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. कहते हैं कि जो भाई इस दिन बहन से तिलक करता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती. इस दिन सभी बहने चौक बनाकर पूजा अर्चना करती है और फिर अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है. यह हर साल दिवाली और गोवर्धन पूजा के बाद आता है. 

तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त 

जो भी लोग कल भाई दूज मना रहे हैं उनके लिए यह जानना काफी जरूरी है कि कौन सा समय तिलक लगाने के लिए शुभ मुहूर्त है. तो ऐसे में हम आपको बता दें कि भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:13 से दोपहर 3:28 तक है.  इस समय के बीच आप अपने भाई को तिलक लगाकर इस त्यौहार को मना सकते हैं. 

भाई के लिए लंबी उम्र की कामनाएं

इसे रक्षाबंधन की तरह ही मनाया जाता है. भाई दूज के दिन बहने पहले स्नान करती हैं फिर कथा पढ़ती हैं और इसके बाद अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामनाएं करती हैं. वहीं तिलक लगाकर उनकी पूजा करते हैं. दिवाली के बाद इस दिन को लेकर बहनों को काफी इंतजार रहता है और उनमें काफी उमंग देखने को मिलता है.