TNP DESK- कैमूर में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा के दौरान जैसे ही तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया महिला सहित तीनों प्रत्याशी मोहनिया अनुमंडल कार्यालय में उप विकास आयुक्त के गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गए.
धरने पर बैठे प्रत्याशियों का कहना था कि बहुत माइनर मामलों को लेकर हम लोगों का नामांकन रद्द किया गया है. इसी को लेकर हम लोग धरने पर बैठे हैं.
धरने पर बैठने वालों में...
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामगढ़ विधानसभा 203 से मनीष तिवारी,
अभिषेक सिंह रामगढ़ विधानसभा 203 से,
निर्दलीय प्रत्याशी और सविता कुमारी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी मोहनिया विधानसभा सुरक्षित सीट 204
मोहनिया डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ ने बताया कि आम सूचना के रूप में प्रत्येक दिन जो भी नॉमिनेशन हम लोगों को प्राप्त होता था उसकी सूचना पट पर प्रकाशित कर दिया जाता है. जिन भी कैंडिडेट का नाम निर्देशन कैंसिल हुआ है उनको नोटिस 100% हम लोगों ने दिया है. समय से संशोधित या एफिडेविट उन लोगों का हमें प्राप्त नहीं हुआ है.इसलिए नामांकन रद्द किया गया.

Recent Comments