टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : व्हाट्सएप आज भारत सहित पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. हर दिन इसमें लाखों लोग निजी बातचीत, बिजनेस चैट और यादगार पलों को साझा करते हैं, लेकिन कभी-कभी गलती से चैट डिलीट हो जाने या फोन बदलने पर चैट्स खो जाती हैं. पर अब आपको इस बात की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अच्छी बात यह है कि इन्हें दोबारा आसानी से रिकवर किया जा सकता है. तो आईए जानते हैं कि कैसे आप अपने डिलीटेड चैट को वापस ला सकते हैं. 

गूगल ड्राइव बैकअप से (Android यूजर्स के लिए)

1. WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं: Settings > Chats > Chat Backup.
2. यहां देखें कि Google Drive बैकअप चालू है या नहीं.
3. अब WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और दोबारा इंस्टॉल करें.
4. अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें और “Restore” पर टैप करें. चैट्स अपने आप वापस आ जाएंगी. 

iCloud बैकअप से (iPhone यूजर्स के लिए)
1. Settings > Chats > Chat Backup में जाकर iCloud बैकअप की स्थिति जांचें.
2. ऐप को री-इंस्टॉल करें और नंबर वेरिफाई करने के बाद “Restore Chat History” पर टैप करें.

लोकल बैकअप से (Android यूजर्स के लिए)
1. अपने फोन में File Manager > WhatsApp > Databases फोल्डर खोलें.
2. यहां बैकअप फाइल (जैसे msgstore.db.crypt12) मिलेगी.
3. जरूरत हो तो फाइल का नाम बदलकर msgstore.db.crypt12 रखें.
4. WhatsApp को फिर से इंस्टॉल करें और सेटअप के दौरान “Restore” चुनें.

थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद से
अगर क्लाउड या लोकल बैकअप नहीं है, तो कुछ विश्वसनीय थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स की मदद से भी चैट डेटा वापस पाया जा सकता है. 

इन आसान तरीकों से आप अपने कीमती WhatsApp संदेश दोबारा पा सकते हैं, फिर चाहे फोन बदल गया हो या चैट गलती से डिलीट हो गई हो.