धनबाद (DHANBAD): बाघमारा थाना क्षेत्र में मुखिया पति शंकर बेलदार पर हुई फायरिंग की घटना में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध स्वीकार करते हुए फायरिंग की घटना में संलिप्तता कबूल की है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक 7.65 एमएम बोर का देशी पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया है.
बता दे की 25 अगस्त 2025 को मुखिया पति शंकर बेलदार पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी. इस संबंध में बाघमारा थाना कांड संख्या 57/2025 दर्ज किया गया था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर 2 नवंबर को पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. बरामद हथियारों के मामले में बाघमारा थाना में एक नया कांड संख्या 71/2025, दिनांक 3 नवंबर 2025, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.
सोमवार को इस संबंध में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर पूर्व में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, उगाही, धमकी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं.
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments