टीएनपी डेस्क(TNP DESK):10 से 15 साल तक पढाई करने के बाद हमें एक नौकरी मिलती है और जब हम नौकरी करने जाते है तो हजारों सपने लेकर जाते हैं कि वहां हम दिल से मेहनत करेंगे,क्योंकि जब कंपनी का विस्तार होगा तो हमारे जीवन में भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा और वेतन वृद्धि से हमारा जीवन भी सुधरेगा. लेकिन कभी-कभी हमें ऐसी कंपनी का सामना करना पड़ता है जहां सिर्फ कंपनी आपको मशीन समझकर काम करवाती है और अपना मुनाफ़ा कमाती है.आपके जीवन और आपके मुनाफ़े से उसको कोई मतलब नहीं होता. वह बस अपनी तरक्की चाहती है.हालांकी सभी कंपनियां ऐसी नहीं होती हैं लेकिन कॉर्पोरेट जगत में अधिकांश कंपनियां का यही हाल रहता है. जहां कर्मचारियों गधे की तरह दिन रात काम करते है लेकिन फ़िर भी उनकी सैलरी नहीं बढ़ती है लेकिन कंपनी चकाचक चलती है.
बड़ा अनोखा है Resignation Letter
दरअसल आज हम इस बारे में बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक Resignation Letter वायरल हो रहा है.जिसमे एक कर्मचारी अपनी कंपनी के रवैये से परेशान होकर कंपनी को Resignation दिया.जिसमे उसने कोई भी दिखावटी शब्द का इस्तमाल नहीं किया है बल्की वह सिधे और फॉरवर्ड तरिके से अपनी परेशानी लिखता है और कारण बताता है.जो बाद में सोशल मीडिया पर पर पोस्ट करने के बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है.जिस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैचलिए जान लेते हैं आखिर माजरा है क्या.
कंपनी सिर्फ देखती है अपना मुनाफ़ा
दरअसल आजकल के युवा स्थिर नौकरी चाहते है जिसके लिए सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन सभी लोगों का सरकारी नौकरी लग सके यह संभव नहीं है.आखिर हारकर लोगों को कॉर्पोरेट जगत में काम करना पडता है जहां दिन भर बॉस की गाली बात और टारगेट सुनकर लोग निराश हो जाते है.धीरे-धीरे या निराशा डिप्रेशन में बदल जाती है और नौकरी छोड़ने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं बचता है. वायरल हो रहाResignation Letter में लिखने वाले कर्मचारियों का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ. जहां बॉस के रोजाना टारगेट से परेशान होकर और सैलरी ना बढ़ने की दुख की वजह से उसने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया.
प्रिय सर, मैं इस्तीफा दे रहा हूं
उसने Resignation Letter में लिखा प्रिय सर, मैं इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि इस कंपनी में सिर्फ टारगेट बढ़ते हैं, सैलरी नहीं. मैं काम करता हूं, जादू नहीं. यह एक साधारण वाक्य लग सकता लेकिन इसके जब आप मतलब समझेंगे और खुद को उसकी जगह पर रख कर देखेंगे तो फिर यह काफी गहरा प्रभाव छोड़ता है.कर्मचारी ने महत्व कुछ ही शब्दों में उन करोडो कॉर्पोरेट जगत के कर्मचारियों का दुख बयान किया है जो वह रोजाना झेलते है.
पढ़ें पूरा माजरा
बहुत से लोगों को लग सकता है कि शायद यह फेक है लेकिन यह एक ऑथेंटिक है क्योंकि यह , इसके ऊपर कंपनी के सिग्नेचर भी है.यह घटना तंजानिया की एक निर्माण कंपनी JAY Decor से जुड़ी है. इस कंपनी के इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज पर अपने एक कर्मचारी द्वारा लिखा गया इस्तीफा साझा किया.कंपनी की ओर से इसे मजाक किया गया था प्रति पोस्ट किया गया था लेकिन लोगों ने उल्टा विरोध किया और इसे गंभीर लेते हुए कर्मचारी के दुख को समझा जो वह झेल रहा था.चलिए अब उस कर्मचारी का नाम भी बता देते हैं जिसने यहां Resignation Letter लिखा था इसलिए डर को कर्मचारी का नाम ए. सी. मिन्जा (A.C. Minza है.

Recent Comments