टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हाल ही में iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद अब Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को पेश करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 2026 के सितंबर महीने में iPhone 18 सीरीज और नए iPhone Air 2 के साथ अपने पहले फोल्डेबल मॉडल iPhone Fold को लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि यह डिवाइस बुक-स्टाइल डिजाइन में आएगा और Samsung, Vivo, Huawei तथा Google Pixel जैसे ब्रांड्स के फोल्डेबल फोनों को टक्कर देगा.

टाइटेनियम और एल्यूमीनियम का मिश्रित फ्रेम
टेक विश्लेषक जेफ पु की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने फोल्डेबल iPhone में टाइटेनियम और एल्यूमीनियम के मिश्रण से बना फ्रेम देने की योजना बना रहा है. इससे फोन को मजबूत संरचना और हल्के वजन का संतुलन मिलेगा.

इससे पहले मशहूर विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने भी बताया था कि इस डिवाइस में टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील का मिश्रण देखने को मिल सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि हिंज पार्ट्स में लिक्विड मेटल का उपयोग किया जा सकता है ताकि डिवाइस की टिकाऊपन बढ़ाई जा सके.

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold में 7.8 इंच का बड़ा इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच की आउटर स्क्रीन होगी. यह डिवाइस A20 Pro चिपसेट से लैस होगा और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें दो 48MP रियर कैमरे और एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है. साथ ही, फोन में 5,000 से 5,500 mAh की बैटरी दी जा सकती है.

एक खास बात यह है कि इस फोल्डेबल iPhone में पावर बटन के साथ टच आईडी इंटीग्रेटेड होगा जो Apple के लिए बिल्कुल नया फीचर होगा.

भारत में iPhone Fold की शुरुआती कीमत लगभग ₹1,75,000 तक हो सकती है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.