जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी ने आज साकची के जुबली पार्क गेट के पास विशेष अभियान चलाया. जहा सड़क किनारे लगे सभी ठेला खुमचों वालों को जागरूक किया गया, जागरूक करते हुए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के सिटी मैनेजर ज्योति पुंज ने किसी प्रकार की गंदगी ना करने का निर्देश दिया. वही खाने की सामग्रीयों को ढक कर रखने का निर्देश दिया गया.
ठेला खुमचों वालों को किया गया जागरूक
ठेले और खुमचों को सख्त हिदायत दी गईं कि वे अपने ठेले और खुमचों पर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, ना ही अपने ठेले के सामने कुर्सी और बेंच लगाए ताकि सड़क अतिक्रमण ना हो, वही सिटी मैनेजर ने हिदायत दिया कि सड़क जाम नहीं हो इसका भी ख्याल रखें.
नियम उल्लांघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना
वही कुछ ठेले और खुमचों वाले जो इस नियम का पालन नहीं कर रहें थे, उनसे 10 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है, साथ ही सभी को कोमरसियल गैस सिलेंडर रखने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments