रांची (RANCHI) : मांडर टोल प्लाज़ा के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है. अब इस टोल प्लाज़ा का प्रबंधन आशीष जेसवाल कंपनी के अधीन होगा. कंपनी ने कार्यभार संभालते ही स्थानीय निवासियों के हित में अहम पहल की है.
चान्हो और मांडर इलाके के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने स्थानीय वाहनों के लिए टोल फ्री पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कदम से क्षेत्र के लोगों को टोल टैक्स से राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे उनका रोज़ाना का आवागमन अधिक सुगम हो जाएगा. कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि जो भी स्थानीय निवासी टोल फ्री पास बनवाना चाहते हैं, वे अपने आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ टोल प्लाज़ा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार हैं:
आधार कार्ड
वाहन के कागजात (आरसी बुक)
इस पहल को क्षेत्र के लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें आर्थिक और यातायात दोनों तरह की सुविधा मिलेगी.

Recent Comments