टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 1 नवंबर से देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर सीधा असर डालेंगे. नए नियम गैस सिलेंडर की कीमतों, बैंकिंग सिस्टम, क्रेडिट कार्ड शुल्क और टेलीकॉम सेवाओं से जुड़े हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से इन बदलावों की जानकारी रखें, ताकि अपनी वित्तीय योजना को समय पर समायोजित कर सकें.

गैस सिलेंडर के दामों में संभावित बदलाव
नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में संशोधन हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की जा सकती है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ सकती हैं. इससे घरेलू बजट पर सीधा प्रभाव पड़ेगा.

म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नए नियम

सेबी ने पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से म्यूचुअल फंड के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. अब एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) को ₹15 लाख से अधिक के ऐसे सभी लेन-देन की जानकारी देनी होगी जो कंपनी के रिश्तेदारों या नामांकित व्यक्तियों के माध्यम से किए गए हों.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बढ़े चार्ज

एसबीआई कार्ड धारकों के लिए नवंबर से कई नए शुल्क लागू होंगे. अब अनसेक्योर क्रेडिट कार्ड पर 3.75% शुल्क देना होगा.
क्रेड, मोबिक्विक या अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स से एजुकेशन फीस भुगतान पर 1% शुल्क लगेगा.
₹1,000 से अधिक के वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर भी 1% शुल्क देना होगा.
चेक से भुगतान करने पर ₹200 का अतिरिक्त चार्ज लागू होगा.

स्पैम कॉल पर सख्ती करेगी टेलीकॉम कंपनियां

L1 नवंबर से मोबाइल यूजर्स को स्पैम कॉल और मैसेज से राहत देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नए सुरक्षा नियम लागू करेंगी. संदिग्ध नंबरों और स्पैम स्रोतों को स्वतः ब्लॉक करने की सुविधा जोड़ी जाएगी.

बैंकिंग सिस्टम में बदलाव और छुट्टियां

नवंबर महीने में बैंकों की नई छुट्टियों की सूची जारी हो चुकी है. इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही, बैंक खातों में अब चार तक नॉमिनी जोड़े जा सकेंगे और उनके हिस्से का प्रतिशत तय करना अनिवार्य होगा.