सहरसा(SAHARSA):त्योहारों के मौसम में जहां बाजारों में रौनक होती है, वहीं सहरसा जिले के व्यापारियों के लिए सोमवार की सुबह एक भयावह हादसा लेकर आई. जिले के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित बाजार में भीषण आग लगने से आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
आग में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक
जानकारी के अनुसार, जिन दुकानों में आग लगी, उनमे एक मुर्गा दुकान, एक कंप्यूटर की दुकान, एक गैराज होटल सहित अन्य दुकानें शामिल है.आग की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भीषण थी कि वे काबू नहीं कर पाए.गनीमत रही कि दमकल की गाड़ियाँ समय पर पहुंच गई, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका.हालांकि तब तक दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान जलकर बर्बाद हो चुका था.
कारणों की जांच जारी, शॉर्ट सर्किट या पटाखा हो सकता है वजह
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट, पटाखों की चिंगारी या किसी तकनीकी खराबी को इस हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.त्योहारों के ठीक पहले इस हादसे ने स्थानीय व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है. एक दुकानदार ने बताया हमने त्योहार के लिए नया माल मंगवाया था, सबकुछ जल गया. अब हमारे पास कुछ नहीं बचा.इस घटना ने यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में अग्निशमन सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्कता बरती जा रही है.

Recent Comments