टीएनपी डेस्क: आज के समय में भी दहेज लोग दहेज के चक्कर में महिला को प्रताड़ित कर रहे हैं. यूपी के गोंडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आप परेशान हो जाएंगे. यहां एक महिला फिर से दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई. महिला का पति दहेज के लिए उसे इतना परेशान कर रहा था कि तंग आकर महिला ने फांसी लगा ली. मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया जिसे सुनकर लोगों की आंखें भर आईं.
नाजिया ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि मैं नाजिया स्माइल हूं. मुझसे कोई गलती नहीं हुई फिर भी मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है. वजह सिर्फ इतनी है कि मेरे भाई ने कभी उससे एक मोबाइल लिया था अब वह मोबाइल के पैसे की मांग कर रहा है. उसे लगता है कि मैं अपने मायके वालों का पक्ष ले रही हूं. इसी बात से नाराज होकर वह मुझे तलाक देना चाहता है. मैं तलाक नहीं चाहती हूं. मैं अपनी पूरी जिंदगी एक ही आदमी के साथ बिताना चाहती हूं. मैं किसी भी हालत में यह रिश्ता तोड़ना नहीं चाहती. भले जान ही क्यों ना चली जाए.
आगे नाजिया ने कहा कि सिर्फ यही आखरी विनती है कि मेरे जाने के बाद कोई किसी को परेशान ना करें. मेरे बच्चे की हिफाजत की जाए. उसे अच्छी परवरिश और शिक्षा दी जाए. आगे उसने कहा कि मैं अपने रिश्तों को बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन असफल रही. मेरा पति मुझे छोड़ने के फैसले पर अडिग है. मैं किसी को दर्द नहीं देना चाहती इसलिए यह कदम उठा रही हूं. इस घटना के लिए मेरे मम्मी पापा भाई या बहन जिम्मेदार नहीं है. गलती बस मेरे किस्मत की है. शायद यही लिखा था मेरे नसीब में. मैं हमेशा अपने पति से मोहब्बत करती हूं, करती रहूंगी. मैं उनके साथ और अपने बच्चों के साथ रहना चाहती थी लेकिन यह आप संभव नहीं है. आगे कहा कि मैंने देखा है जिन औरतों की एक ही शादी होती है समाज में उनकी इज्जत रहती है लेकिन जिनकी दो या ज्यादा शादियां होती हैं उन्हें लोग सम्मान नहीं देते हैं. इसलिए मैं अपने पति को तलाक़ नहीं दे सकती. दुआ करना कि मुझे जन्नत नसीब हो.
नाजिया की मौत के बाद उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि दहेज से प्रताड़ित होकर मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली. रपिता ने बताया कि साल 2022 में उनकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के वक्त उन्होंने दहेज भी दिया था लेकिन इसके बावजूद भी उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट और उसे मानसिक प्रताड़ित कर रहे थे. पिता ने बताया कि उनका दामाद उनकी बेटी को तलाक देने की धमकी देता था इसी से परेशान होकर नाजिया ने आत्महत्या कर ली।

Recent Comments