टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भाई दूज का पर्व इस बार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने आते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भाई-बहन इस दिन यमुना नदी में स्नान करते हैं, उन्हें यमलोक की पीड़ा से मुक्ति और विष्णुलोक की प्राप्ति होती है. तिलक और आरती के बाद भाई को पान और मिठाई खिलाना शुभ माना गया है. साथ ही, भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है और बहन को उपहार स्वरूप वस्त्र, आभूषण या अन्य उपयोगी चीज़ें देती है. ज्योतिष के अनुसार, यदि बहन अपने भाई की राशि के अनुसार तिलक करती है, तो दोनों के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता आती है. आइए जानें प्रत्येक राशि के अनुसार तिलक का तरीका :
मेष राशि: लाल चंदन का तिलक करें और ऊनी कपड़े या साड़ी भेंट करें.
वृषभ राशि: सफेद चंदन का तिलक करें, चांदी की वस्तु उपहार में दें.
मिथुन राशि: अष्टगंध का तिलक लगाएं, भाग्य वृद्धि होगी. लहरिया साड़ी दें.
कर्क राशि: कुमकुम और चावल से तिलक करें, पंचधातु की वस्तु और वस्त्र दें.
सिंह राशि: रोली और चंदन मिलाकर तिलक करें, अक्षत लगाएं और ताम्र पात्र या लाल कंगन भेंट करें.
कन्या राशि: अष्टगंध का तिलक करें, फूलों का गुलदस्ता और हरी साड़ी दें.
तुला राशि: देशी कुमकुम का तिलक करें, सफेद ऊन और चावल उपहार में दें.
वृश्चिक राशि: अपनी मांग का सिंदूर लगाकर तिलक करें, इससे शुभ फल मिलता है.
धनु राशि: सफेद चंदन का तिलक करें, रसोई के बर्तन भेंट करें.
कुंभ राशि: रोली से तिलक करें और बिजली से जुड़ी वस्तु उपहार में दें.
मीन राशि: केसर का तिलक करें, आसमानी रंग के कपड़े दें.
राशि के अनुसार तिलक करने से न केवल भाइयों का भाग्य चमकता है बल्कि बहनों के जीवन में भी सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

Recent Comments