हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. प्रसव के लिए भर्ती एक गर्भवती महिला चांदनी कुमारी की ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में बेड से गिरने के बाद मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बीती रात चांदनी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाया गया था. उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, जहां प्रसव की प्रक्रिया के दौरान वह अचानक बेड से नीचे गिर पड़ीं. गिरने से गंभीर रूप से घायल होने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि घटना के वक्त ओटी में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और पूरा प्रसव कार्य सिर्फ नर्सों के भरोसे चल रहा था. उनका कहना है कि अगर डॉक्टर समय पर मौजूद होते तो चांदनी और गर्भस्थ शिशु दोनों की जान बचाई जा सकती थी. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने परिजनों पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है. उनके अनुसार, परिवार ने डॉक्टरों की सलाह लिए बिना ही मरीज को निजी अस्पताल ले जाया, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Recent Comments