Ranchi-गांडेय की बहुचर्चित उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने अपना नामांकन तो जरुर कर दाखिल कर दिया. लेकिन इस अवसर पर पूर्व सीएम हेमंत की जुदाई का दर्द दबा नहीं पायी. नामांकन से पहले जब पत्रकारों ने पूर्व सीएम हेमंत को लेकर सवाल दागा तो, कल्पना अपने दर्द को बाहर आने से रोक नहीं पायी. उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से आज हेमंत सोरेन की याद आ रही है, लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि भले ही साजिशों के महाजाल में उन्हे कालकोठरी में कैद कर रखा गया हो, लेकिन उनकी मौजदूगी हर जगह है, झारखंड का चप्पे-चप्पा पर वह मौजूद है, हम तो केवल उनकी परसाई है.

भाजपा के साथ पीएम मोदी और मेरे साथ झारखंड की जनता

जब कल्पना सोरेन से यह सवाल दागा गया कि एक तरफ उनके मुकाबले में पीएम मोदी खड़े नजर आयेंगे, उनकी ओर से मोर्चा संभाला जायेगा, आरोपों की बौछार की जायेगी, तोहमतों की बारिशहोगी, इस हालत में क्या आप अपने आप को अकेला नहीं पायेगी? तो कल्पना ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जीत की हुंकार लगाती हुई बोली कि मेरे साथ झारखंड की जनता है, गुरुजी का आशीर्वाद है, युवाओं का प्यार और बहनों की दुआ है. हमें सिर्फ अपनी लड़ाई लड़नी है, झारखंड की जनता ने अपना मन बना लिया है, झामुमो और इंडिया गठबंधन के दूसरे साथी सभी सीटों पर जीत का परचम फहराने जा रहे हैं. झारखंड की जनता सब कुछ देख-समझ रही है. कौन अन्याय कर रहा है और कौन न्याय के साथ है, जनता के दिमाग में सब कुछ साफ है. झारखंड की जमीन पर क्या चल रहा है, उसको समझने के लिए चुनाव परिणाम का इंतजार करने की जरुरत नहीं है, सिर्फ झारखंड की गलियों से उठती आवाज को ईमानदारी से सुनने की जरुरत है.  

आप इसे भी पढ़ सकते हैं 

Gandey By Election: नामांकन के पहले एक अविस्मरणीय क्षण! कल्पना सोरेन ने इस दिग्गज का छूआ पैर, जानिए कौन है वह चेहरा

Gandey By Election: "भाजपा के घमंड पर जनता का हथौड़ा” मंत्री आलमगीर का दावा हेमंत की बेगुनाही पर लगेगी मुहर

Gandey By Election: नामांकन के बाद कल्पना सोरेन का शक्ति प्रदर्शन, दो लाख समर्थकों के जुटने का दावा

अभी जेल में ही गुजरेगी आईएस पूजा सिंघल की रात, सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम झटका, जमानत से इंकार

देश को पहला दलित पीएम! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज