टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खबर है. अब लाभुकों को बैंक खाते को आधार से जोड़ने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार की तरफ से आधार सीडिंग के लिए 29 अप्रैल (मंगलवार) को पंचायतवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक कैंप लगाए जांएगे. इस कैंप में वैसे लाभुकों के खाते को बैंक से जोड़ जाएगा, जिन्हें 3 अप्रैल या उसके बाद 7500 रुपये की एकमुश्त राशि मिली है. हालांकि जिन लाभुकों का आधार पहले से लिंक है, उन्हें दोबारा शिविर में आने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया है कि मंईयां योजना के लाभुकों के बैंक खाते को आधार से जोड़ने के लिए रांची में पंचायतवार कैंप लगाये जाएंगे.

बीडीओ को दिए गए आवश्यक निर्देश

मंगलवार यानी 29 अप्रैल को रांची जिले में पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे. इस दौरान शहरी क्षेत्र के लाभुकों को अपने-अपने बैंक शाखा में जाकर आधार लिंक कराने की सुविधा दी गई है. साथ ही कैंप के सफल आयोजन और सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित बीडीओ और सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

विभागीय संकल्प के आलोक में योजना के लाभुकों को अप्रैल 2025 से आधार लिंक्ड एकल बैंक खाता के माध्यम से ही मंईयां योजना के लाभुकों का भुगतान किया जाना है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड, रांची द्वारा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में निरंतर सुधार, महिला सशक्तीकरण, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य योजना अंतर्गत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति दी गई है, जिसके तहत लाभुकों को दिसंबर माह से 2,500/- रूपये प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. मालूम हो कि झारखंड सरकार के नए नियम के अनुसार अब उन्हीं लाभुकों के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी, जो आधार से लिंक होंगे.