टीएनपी डेस्क: गर्मियों में जिस तरीके से तापमान लगातार बढ़ता जाता है इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के ब्लास्ट होने के खतरे भी बढ़ते जाते हैं. खासकर फोन आदि का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है. ताजा मामला अलीगढ़ से सामने आया है. जहां आईफोन 13 ब्लास्ट हो गया. लोग ऐसे तो एप्पल के फोन को काफी सेफ मानते हैं क्योंकि यह काफी महंगा होता है. इसके फीचर्स भी एंड्रॉयड की अपेक्षा काफी सही होते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि यह महंगा फोन है और इसमें यह सभी खतरे होने के चांसेस नहीं है. लेकिन अभी जो मामला सामने आया है उसमें आईफोन 13 के ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है. 

जानकारी के अनुसार फोन ब्लास्ट होने से युवक घायल हो गया. उसने अभी हाल ही में आईफोन 13 खरीदा था. लेकिन पॉकेट में रखे रखे अचानक से फोन में आग लगी और फोन के चिथड़े उड़ गए. आईफोन जैसे महंगे फोन की ऐसी हालत देखकर अब सभी यूजर्स खौफ में है. क्योंकि एप्पल का फोन सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए ही जाना जाता है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन पूरी तरीके से डैमेज हो चुका है. लोगों को आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि यह एप्पल का फोन था. अगर यह इसकी जगह एंड्रॉयड फोन होता तो शायद लोगों को इतनी हैरानी नहीं होती और जेब में आईफोन फटने के मामले भी अभी तक बहुत ही रेयर हैं.