टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में हमारे दिमाग में हजारों टेंशन चलते रहते हैं. उन्हें में से एक टेंशन यह है कि हमारे बच्चों के लिए कौन सा स्कूल बेस्ट है. कहाँ हम अपने बच्चों का दाखिल कराये कि उनका करियर सेक्योर हो जाए, यह चिंता हर एक अभिभावक के मन में रहती है. ऐसे में आप भी झारखंड के बेस्ट स्कूलों के बारें में जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. अब झारखंड में कई तरह के स्कूल हैं, ऐसे में यह सोचना काफी मुश्किल है कि आखिर कौन सा स्कूल आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतर है. दरअसल राज्य में कई ऐसे स्कूल है, जिनमें  आपने अपने बच्चे का एडमिशन करा लिया तो आप उनके करियर की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि राजधानी रांची के पांच टॉप स्कूलों की सूची में कौन-कौन से स्कूल हैं-

जवाहर विद्या मंदिर (जे वी एम) : राजधानी रांची के मेकॉन इलाके में स्थित जवाहर विद्या मंदिर स्कूल रांची के पुराने स्कूल में से एक है. स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और स्कूल में CBSE बोर्ड पर आधारित है. साथ ही इसी स्कूल से क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने भी पढ़ाई की है. स्कूल की स्थापना 1972 में हुई थी और यह स्कूल CO-ED है.

नेतरहाट विद्यालय : झारखंड के बेहतरीन स्कूलों में नेतरहाट स्थित आवासीय विद्यालय की स्थापना 1954 में हुई थी. स्कूल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अधिकारियों को तैयार कर चुका है. नेतरहाट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाता है, और परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली भाषाओं में आयोजित की जाती है. यह एक आवासीय विद्यालय है जहाँ कक्षा 6 से पढ़ाई होती है, साथ ही यहाँ रहने की सुविधा भी प्रदान की जाती है.

दिल्ली पब्लिक स्कूल : रांची के सेल टाउनशिप धुर्वा में स्थित यह स्कूल डीपीएस दिल्ली का ब्रांच है. इस स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई होती है और बेहतरीन क्लासरूम के साथ तमाम सुविधाएं स्कूल में मौजुद है. स्कूल में CBSE बोर्ड की पढ़ाई होती है. स्कूल की स्थापना 1989 में हुई थी और यह स्कूल CO-ED है.

सेंट जेवियर्स स्कूल (हजारीबाग) : 1952 में स्थापित यह स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और इतिहास के लिए प्रसिद्ध है, जिसने देश को कई टॉपर्स दिए हैं. यह खेल, विज्ञान, संगीत और नैतिक मूल्यों पर भी बराबर ध्यान देता है. 

ऑक्सफ़ोर्ड (रांची) : बेहतर शिक्षा और बेहतरीन शिक्षकों के लिए मशहूर यह स्कूल राजधानी रांची के एच बी रोड में स्थित है. ऑक्सफ़ोर्ड में नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और यह स्कूल CBSE बोर्ड पर आधार है. स्कूल की स्थापना 1996 में हुई थी और यह स्कूल CO-ED है.