दुमका (DUMKA) : दुमका के बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला लगा है. देश विदेश के श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर के बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के बाद दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुंच कर फौजदारी बाबा पर जलार्पण करते है. बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन गुरुवार का दिन शिव भक्तों के लिए शुभ नहीं रहा. अलग अलग तीन दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. कोई सीढ़ी से गिरकर तो कोई चलती ऑटो से गिरकर असमय काल कालवित हो गए.
सीढ़ी से गिरकर हुए घायल, इलाज के दौरान PJMCH में हुई मौत
जानकारी के अनुसार छपरा के 70 कांवड़ियों का जत्था बस से पूजा अर्चना के लिए निकले थे. देवघर और बासुकीनाथ धाम में जलार्पण के बाद पश्चिम के तारापीठ चले गए. बुधवार की रात तारापीठ से लौट कर जत्था दुमका के मुफस्सिल थाना के हरिपुर में ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा लगाए गए शिविर में रात्री विश्राम के लिए रुक गए. बुधवार की देर रात नगू साह नामक श्रद्धालु सीढ़ी से फिसल कर घायल हो गए. नगू साह के सिर में गंभीर चोट लगी. एम्बुलेंस से उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
चलती ऑटो से गिरकर हुए घायल, PJMCH में डॉ ने किया मृत घोषित
दूसरी घटना जरमुंडी बाजार के पास की बताई जा रही है जब चलती ऑटो से गिरकर रविन्द्र चौधरी घायल हो गए. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बिहार के गया जी जिला के परैया थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
तीसरी घटना बासुकिनाथ धाम की है जहां जलार्पण के लिए मंदिर जा रहे पुरुषोत्तम कुमार सोनी की तबियत अचानक खराब हो गई और वह गिर पड़ा. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है. मृतक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला था. परिजन ने बगैर पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले जाने की इजाजत मांगी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया.
Recent Comments