रांची(RANCHI) झारखंड के पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे आज सेवानिवृत हो गए. इस मौके पर जैप ग्राउंड में उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया.  जिसमें विधिवत परेड कर पूरे ससम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गयी.इस मौके पर राज्य के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद थे.  विदाई के क्षण में पूर्व डीजीपी ने कहा कि राज्य में  नक्सली अंतिम दौर में है,अस्तित्व के लिए छिटपूट कुछ घटनाएं जरूर कर रहे हैं, परन्तु 15-20 साल पहले वाली पकड़ उनकी नहीं रह गई है. राज्य पुलिस ने इस क्षेत्र में बहुत बेहतर काम किया है.आने वाले दिनों के लिए साईबर अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए अब विभाग को कमर कसनी होगी. लेकिन       जिस तरह साइबर अपराध बढ रहा है उस तरह पुलिस की क्षमता भी बढ रही है, करीब 500 से अधिक सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी इंजीनियर हैं, जो साइबर अपराध अंकुश लगाने में सक्षम हैं. जो नहीं है वो भी कम्प्यूटर और मोबाइल में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं. इसलिए साइबर अपराध पर भी पुलिस का जल्द अंकुश लगा लेगी. 1986 बैच के आईएएस अधिकारी कमल नयन चौबे झारखंड के डीजीपी के रूप में भी काम चुके हैं और फिलहाल वो डीजी मॉर्डनाईजेशन के रूप में कार्यरत थे.डीजी कमल नयन चौबे ने सीएम हेमंत सोरेन और सभी ब्यूरोक्रेट्स विधायिका न्यायपालिका का भी आभार जताया. साथ ही डीजीपी नीरज सिन्हा को भी धन्यवाद दिया .