धनबाद(DHANBAD)-धनबाद के विधुत महाप्रबन्धक अजित कुमार के आश्वासन पर भाजपा महानगर कमिटी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ,अधीक्षण अभियंता और बिजली जीएम के कार्यालय का घेराव आंदोलन को स्थगित कर दिया .इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बिजली जीएम से वार्ता के बाद मीडिया को दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल इस समस्या से दूर करने का आश्वासन मिला है लेकिन अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो भाजपा जनहित के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. मौके पर झरिया क्षेत्र में बिजली समस्या से अवगत कराते हुए रागिनी सिंह ने निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग रखी और उन्होंने अवगत कराया कि झरिया क्षेत्र में प्रायः बिजली गुल ही रहती है जिसके कारण झरिया की जनता आक्रोशित है. वहीँ इस मामले में प्रतिनिधि मंडल की बातों को गम्भीरता से लेते हुए बिजली जीएम की ओर से बताया गया कि झरिया क्षेत्र में झरिया - 2 लाइन में बिजली पर्याप्त 20 से 22 घंटे दी जा रही है, झरिया -1 में थोड़ी अड़चने है और तकनीकी कारणों से जनता को परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा.इस वार्ता में धनबाद विधायक राज सिन्हा , जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहे .
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
Recent Comments