Top 8 Places in Jharkhand झारखंड नदी,जंगल और पहाड़ों के बीच बसा अद्भूत प्राकृतिक सौंदर्य वाला राज्य है, यहां कि खूबसूरत वादियां आपको अपनी ओर आकर्षित करती है.आप खुद को यहां आने से रोक नहीं पायेंगे. यहां घूमने के लिए दर्जनों स्थान है, आइए आज हम आपको झारखंड की सैर पर ले चलते हैं, जहां की खूबसूरत वादियों में आकर आप टेंशन फ्री हो जायेंगे.
सुकून के पल बिताना हो या फिर परिवार के साथ छुट्टियां बितानी हो, तो लोग खूबसूरत जगहों की ही तलाश करते हैं. जो आनंद से भरपूर हो. झारखंड के प्राकृतिक स्थलों के करीब आकर आपको नई ऊर्जा का एहसास होगा. यहां के खूबसूरत प्राकृतिक स्थल के साथ धार्मिक जगहों की भी भरमार है.
जमशेदपुर- लौहनगरी जमशेदपुर की गिनती नियोजित शहर के रूप में होती है, यहां हरियाली है तो साथ ही उद्योगों की भी भरमार है, पूरा शहर बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, दलमा पहाड़, डिमना झील, जुबली पार्क, भुवनेश्वरी मंदिर, टाटा स्टील, हुडको झील जैसे कई स्थल हैं, जो आपको यहां आने पर मजबूर करते हैं, स्वर्णरेखा नदी पर बना चांडिल डैम प्राकृतिक सौंदर्य का एक जबर्दस्त नमूना है यह बांध झारखंड के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्थानों में से एक है.
नेतरहाट- लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट को क्वीन ऑफ छोटानागपुर भी कहा जाता है. इस स्थल पर देश विदेश से लोग नेतरहाट की खबसूरती को निहारने आते हैं. बरसात के दिनों में यह जगह हरियाली की चादर ओढ़ लेता है, यह जगह समुद्र तल से 1128 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां कई वाटर फॉल्स के साथ सनराइज और सनसेट प्वाइंट हैं, नेतरहाट से जुड़ी एक कहानी यहां काफी प्रचलित है, कहते है कि एक अंग्रेज की बेटी को एक चरवाहे से प्यार हो जाता है. इनके प्यार को सामाजिक मान्यता नहीं मिलने के कारण चरवाहे की हत्या कर दी जाती है. चरवाहे की हत्या से दुखी अंग्रेज की बेटी मैग्नोलिया पहाड़ी की चोटी से कूदकर जान दे देती है. और जब भी लोग इस जगह पर आते हैं तो ये कहानियां फिर से ताजा हो जाती है.
देवघर- देवघर झारखंड के एक धार्मिक स्थलों में एक है यहां बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर,. सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ के भक्त मिलों दूर से यहां दर्शन के लिए आते हैं. पूरे सावन के महीनें में देवघर में बाबा के भक्तों की हुजूम पहुंचती है, जब लाखों भक्त श्रावण महीने के दौरान रुद्राभिषेक के लिए यहां पवित्र जल लेकर आते हैं, 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है देवघर का बाबा धाम,देवघर के प्रमुख आकर्षण में शामिल बैद्यनाथ धाम, नंदन पहाड़, सत्संग आश्रम यहां शिवगंगा विश्व प्रसिद्ध हैं.
लातेहार- झारखंड स्थित पलामू जिले के पहाड़ी इलाकों में फैला बेतला राष्ट्रीय उद्यान भारत के पुराने नेशनल पार्क में से एक है, जो अपनी समृद्ध जैव विविधता के कारण खूब प्रसिद्ध है पर दूर-दराज के सैलानियों को यहां आने का आमंत्रण देता है. इस उद्यान में आपको जंगली हाथी बिना किसी रोक टोक के घूमते-फिरते नजर आते है. बेतला उद्यान की झारखंड़ के सबसे शानदार नेशनल पार्क में गिनती होती है.
हजारीबाग- हजारीबाग में हजारीबाग झील, कैनेरी पहाड़, वन्यजीव अभयारण्य, सूर्यकुंड प्रमुख स्थलों में से हैं. कनहरी पहाड़ की चोटी पर एक डाक बंगला है जहां से पूरा हजारीबाग शहर की खूबसूरती दिखती है. यहां से दृश्य इतने मनमोहक होते हैं कि बरबस ही आपको फोटो क्लिक करने पर मजबूर कर देंगे. वन्यजीव अभयारण्य हजारीबाग शहर से 10 मील दूर है. इतना ही नहीं हजारीबाग के बरकट्ठा में गर्म पानी का कुंड है. यहां कुल पांच कुंड हैं. इसमें से दो गर्म पानी के और एक ठंडे पानी का कुंड है. यहां पानी का सामान्य तापमान 169-190 डिग्री फारेनहाइट है. उच्च सल्फर के कारण इस पानी का चिकित्सीय प्रभाव भी होता है.
गिरिडीह-यहां जैनियों का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पारसनाथ है. यह झारखंड़ का सबसे ऊंचा पर्वत है. ऐसा माना जाता है कि यह चौबीस जैन तीर्थकरों में से एक है. इसके अलावा खंडोली में बोटिंग का मजा ले सकते हैं। खंडोली पहाड़ी की चोटी ज्वालामुखीय शंकु की तरह दिखाई देती है. गिरिडीह आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग से जा सकते हैं.
धनबाद- धनबाद को कोल राजधानी कहा जाता है. यह शहर अपने आप में कई रहस्य को छुपाए हुए है. यहां मैथन डैम, तोपचांची झील, झरिया कोयला खदान आदि घूमने के लिए बेहतरीन जगह हैं. धनबाद जाने का सबसे सुगम साधन रेल मार्ग है. यहां स्थित हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड सबसे व्यस्त रेल मार्ग है.
रांची- रांची झारखंड की राजधानी है। यहां आपको शहर के अंदर के साथ शहर से 50 से 100 किलोमीटर की दूरी पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह मिलेंगे, जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं. रांची को झरनों का भी शहर कहा जाता है. पहाड़ी मंदिर, रॉक गार्डेन, नक्षत्र वन शहर में स्थित हैं. इसके अलावा हूंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, दशम फॉल, पतरातू घाटी, दिउड़ी मंदिर आदि भी बेहतरीन जगह हैं. यहां आप रेल मार्ग, सड़क मार्ग के अलावा विमान से भी पहुंच सकते हैं. यहां बिरसा मुंडा हवाई अड्डा है.
Recent Comments