पूर्वी सिंहभूम(EAST SINGHBHUM) के नक्सल फोकस एरिया गुडाबांधा प्रखंड में एक बार फिर पन्ना रत्न का सर्वे शुरू किया है. इस बार इस सर्वे का अंतिम सर्वे माना जा रहा है.  संभवत इस सर्वे के बाद पन्ना वेश कीमती पत्थर की लीज की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

पन्ना की अवैध खुदाई की जाने वाले जगहों पर किया गया सर्वे

गुड़ाबांदा के बारुणमुठी में पन्ना पत्थर को लेकर उद्योग, खान भूतत्व विभाग के विशेष निरीक्षक ज्योति शंकर सत्पती के साथ 7 सदस्यीय टीम सर्वे कर रही है. भारी बारिश में भी छाता लेकर सर्वे टीम काम में जुटी है. टीम ने वैसे-वैसे जगहों पर जा कर सैम्पल लिया जहां पर पन्ना की अवैध खुदाई होती है. बता दें कि बारूणमुठी पहाड़ के 8-9 जगह से सैंपल लिया गया है. जिसे जांच के लिए रांची भेजा जाएगा. टीम यह जानने का प्रयास कर रही है कि पन्ना की क्वालिटी कैसी है और इसका भंडार कितना है. बीते दिनों राज्य सरकार ने पन्ना का लीज देने को लेकर सर्वे शुरू करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद टीम को यहां सर्वे करने के लिए भेजा गया.

बड़े पैमाने पर बन सकता है रोजगार का सृजन

इससे पूर्व रघुवर दास की सरकार में भी 2017 में सर्वे किया गया था. लगातार सर्वे के बाद भी अबतक मामला धरातल पर नहीं उतर सका है. इस बार फिर से बड़े पैमाने पर सर्वे होने पर लोगों में आश जगी है कि इस बार का सर्वे अंतिम सर्वे है और इसके बाद गुडाबांधा के लोगों को पन्ना पत्थर के लिये सरकार लीज देगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. बता दें कि खान भूतत्व विभाग के विशेष निरीक्षक ज्योति शंकर सत्पती के साथ 7 सदस्यीय टीम सर्वे कर रही है. इस सर्वे में उद्योग, खान भूतत्व विभाग ब्लॉक का निर्धारण करने के साथ अपनी रिपोर्ट झारखंड सरकार के खनन विभाग को सौंपेगा. रिपोर्ट में इस बात की जानकारी रहेगी कि किस ब्लॉक में कितना पन्ना के ग्रेड का भण्डारण है. रिपोर्ट के आधार पर इस पन्ना ब्लॉक का सरकार टेंडर निकालेगी. ग्रेड और भंडारण के आधार पर ही बंदोबस्ती की राशि का निर्धारण खनन विभाग द्वारा किया जाएगा. गुड़ाबांदा के तीन स्थान पर भारी पैमाने पर पन्ना के अलावा अन्य कीमती पत्थर की अकूत भंडार है. इसी वजह से पत्थर माफियाओं की नजर इस पर लगी रहती है. अगर सरकार की ओर से लीज दे दिया जाता है तो यहां बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो सकता है.

बारुणमुठी और बाउटिया इलाकों पर भारी मात्रा में होता रहा है अवैध खनन

वर्तमान में क्षेत्र में थूरकुगोड़ा, बारुणमुठी और बाउटिया में भारी मात्रा में अवैध खनन हो रहा है. इन तीन स्थानों पर पन्ना रत्न का भंडार है. यहां बीते 10 साल से अधिक समय से पन्ना का अवैध खनन जारी है. हालांकि बीच बीच में पुलिस कार्रवाई करती है.

रिपोर्ट:प्रभंजन कुमार,घाटशिला