देवघर (DEOGHAR ) धर्मनगरी देवघर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए देवघर शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा मुख्य स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. इस तरह के 26 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. लेकिन देख रेख के अभाव में इनमें से अधिकांश की स्थिति बदतर हो चुकी है, जबकि कुछ तो महीनों से बंद पड़े हैं. देर से ही सही देवघर नगर निगम का ध्यान अब इस ओर गया है ,और इसे व्यवस्थित करने की पहल शुरू की जा रही है.
आधुनिक सुविधाओं से होगा लैश
नगर निगम अधिकारी के अनुसार इन शौचलयों के प्रबंधन का जिम्मा संभाल रही पुरानी एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर नई ऐजेंसी बहाल की गई है. साथ ही इन शौचलयों को आधुनिक सुविधाओं से भी लैश करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सभी टॉयलेट्स में सैनिटरी नैपकिन डंप करने के लिए बेन्डिंग मशीन और इसीनिरेटर स्थापित किया गया है. साथ ही इसमें निर्बाध रौशनी उपलब्ध कराने के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है. निगम के अनुसार प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के स्वच्छ,स्वस्थ्य और सुंदर शहर की परिकल्पना को साकार करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है.
रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा (देवघर )
Recent Comments