सरायकेला (SARAIKELA) : जिले के कपाली नगर परिषद के डांगरडीह स्थित सामुदायिक भवन में क्षेत्र के स्ट्रीट फूड वेंडर्स की दो दिन की ट्रेनिंग शुरू हुई. यह ट्रेनिंग दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शुरू की गई. प्रशिक्षण के दौरान कपाली क्षेत्र के सौ स्ट्रीट फूड वेंडर्स को फूड बिक्री के दौरान स्वच्छता बरतने, डिजिटल पेमेंट करने और सरकार के द्वारा वेंडर्स के लिए चलाए जा रहे अन्य स्कीम की जानकारी दी गई. इसके साथ ही उनके अधिकार को संरक्षित करने की भी जानकारी दी गई.

प्रशिक्षण के उपरांत वेंडर्स को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. इसके अलावा वेंडर्स को हाईजिनिक किट भी दिया गया. स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रशिक्षण के दौरान कुल 500 रुपए की राशि दी जाएगी. यह राशि सीधे वेंडर्स के खाते में भेजा जाएगा. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट फूड वेंडर्स को स्वच्छता और डिजिटल के प्रति जागरूक करना है. इस मौके पर एजेंसी की ओर से जीएम सुनील शर्मा और राजन कुमार आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला