गुमला (GUMLA) : जिला के ललित उरांव नगर भवन में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किया गया. इसमें झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ एस एन पाठक सहित जिले के कई न्यायधीश भी शामिल थे. न्यायधीशों के साथ तमाम पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे. इस दौरान कई जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया.
अधिकार दिलाने का है लक्ष्य
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एस एन पाठक का स्थानीय नगर भवन में काफी भव्य रूप से स्वागत किया गया. इसके बाद न्यायमूर्ति ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति को उनका अधिकार दिलाने के साथ ही प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक भी विकास पहुंचाने का है, जिसको लेकर लगातार कैम्प किया जा रहा है. वहीं उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम में प्रशासनिक सहयोग की भी सराहना की.
किया जा रहा जागरूक
कार्यक्रम में मौजूद जिले के प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि हर व्यक्ति को न्याय के साथ विकास योजना का लाभ मिले. इस दिशा में विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यम से काम किया जा रहा है. जिला के डीसी शिशिर कुमार सिन्हा और एसपी एहतेशाम वकारीब ने भी कहा कि उनकी ओर से भी विधिक जागरूकता के माध्यम से लोगों को लगातार विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments